देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी परमेश्वर चौक के समीप शुक्रवार की शाम को टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रोहिणी राजकीय मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लालू रोहिणी के अजान टोला का रहनेवाला था. मौत की खबर सुन कर उसे लाने वाला व्यक्ति भी खिसक लिया. इधर, सदर अस्पताल से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां शव को देख कर विलाप करने लगे. अपने जिगर के टुकड़े की मौत की खबर सुन कर पिता भूगर यादव, मां उगनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Advertisement
टैंकर के धक्के से छात्र की मौत
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी परमेश्वर चौक के समीप शुक्रवार की शाम को टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रोहिणी राजकीय मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर […]
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क किया जाम
बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सत्संग- भिरखीबाद मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया. रोहिणी अजान टोला निवासी 11 वर्षीय लालू यादव अपने भतीजा अमन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहिणी नवाडीह पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान परमेश्वर चौक के समीप तेज गति से आ रहा अज्ञात टैंकर ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गिर गये. लोगों ने गंभीर अवस्था में दोनों को उठा कर सदर अस्पताल लाया.
जहां डॉक्टर ने बालक लालू को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी व शव को सौंपने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सतसंग-भिरखीबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिसे जसीडीह थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जायेगा तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जायेगा.
जाम में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. बाबूलाल के आने की बात सुन कर परिजनों ने संपर्क किया तथा उनसे न्याय की गुहार लगायी. श्री मरांडी ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार को वैकल्पिक सड़क का निर्माण करना चाहिए, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके. जाम के दौरान एसआइ नारद पासवान, एएसआइ संजय कुमार सिंह, नागेंद्र शर्मा, जलेश्वर सिंह, संजय रजक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement