10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये की हालत में सुधार से सेंसेक्स ने लगायी 386 अंक की छलांग

मुंबई : जुलाई के डेरिवेटिव अनुबंधों की बेहतर शुरुआत तथा रुपये की स्थिति सुधरने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 386 अंक की छलांग लगा गया. इससे पिछले दो दिनों के दौरान सेंसेक्स में 452.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. इस साल 31 मई के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स […]

मुंबई : जुलाई के डेरिवेटिव अनुबंधों की बेहतर शुरुआत तथा रुपये की स्थिति सुधरने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 386 अंक की छलांग लगा गया. इससे पिछले दो दिनों के दौरान सेंसेक्स में 452.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. इस साल 31 मई के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है. उस दिन सेंसेक्स 416.27 अंक चढ़ा था. वैश्विक बाजारों में भी शुक्रवार को भी तेजी जारी रही. हालांकि, व्यापार तथा कच्चे तेल को लेकर आशंका कायम है. गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था. शुक्रवार को इसमें सुधार हुआ, जिससे निवेशकों की धारणा बेहतर हुई.

इसे भी पढ़ें : ट्रंप की धमकी और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने रुपये की तोड़ी कमर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,128.16 अंक पर मजबूती के साथ खुला और लगातार सकारात्मक दायरे में बना रहा. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 35,459.05 अंक भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 385.84 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ से 35,423.48 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले दो दिनों के दौरान सेंसेक्स 452.40 अंक टूटा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.20 अंक या 1.18 फीसदी के लाभ से 10,714.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,723.05 से 10,612.35 अंक के दायरे में रहा. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में साप्ताहिक आधार पर नुकसान रहा. इससे पिछले पांच सप्ताहों में ये लाभ में रहे थे.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 266.12 अंक या 0.75 फीसदी तथा निफ्टी 107.55 अंक या 0.99 फीसदी नीचे आया. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 442.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 951.51 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि गुरुवार के नुकसान के बाद रुपये की सकारात्मक दिखा से बाजार में शुक्रवार को सुधार हुआ. वैश्विक बाजारों से भी यहां धारणा को बल मिला. नायर ने कहा कि बाजार की दिशा के लिए कच्चा तेल महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, भागीदारों की निगाह मुद्रास्फीति तथा राजकोषीय स्थिति पर भी है.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.61 फीसदी चढ़ा. यस बैंक में 3.16 फीसदी का लाभ रहा. अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, वेदांता, बजाज आटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक 2.99 फीसदी तक चढ़ गये.

वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक का शेयर 1.45 फीसदी टूटा. हीरो मोटोकॉर्प में 1.19 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.17 फीसदी, एमएंडएम में 1.15 फीसदी, सनफार्मा में 0.83 फीसदी और एशियन पेंट्स में 0.35 फीसदी का नुकसान रहा. बीएसई स्मॉलकैप 1.92 फीसदी तथा मिडकैप 1.81 फीसदी चढ़ा. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.40 फीसदी चढ़कर 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 2.17 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंट 1.61 फीसदी तथा जापान का निक्की 0.15 फीसदी लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें