पटना : बिहार की ब्रांडिंग अब कई देशों के भारतीय राजदूत करेंगे. उन्होंने कहा है कि यहां कई ऐसी बेहतरीन चीजें बनती हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बन पायी है. ऐसी चीजों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में वे सहयोग करेंगे. इससे उन्हें बड़ा बाजार मिल सकेगा और इसके उत्पादकों को लाभ होगा. ये बातें पटना स्थित बिहार फाउंडेशन पहुंचे पांच देशों के भारतीय राजदूतों ने कहीं. इन दिनों सात देशों के भारतीय राजदूत प्रदेश के दौरे पर हैं.
बिहार फाउंडेशन में भारतीय राजदूतों को बिहार के निवेश आयुक्त सह बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव ने गुरुवार को उन्हें बिहार की कई खासियत की जानकारी दी. उन्होंने इसका वीडियो प्रजेंटेशन दिखाया. इनमें बिहार के व्यंजन, यहां महिला सशक्तिकरण पर किये जानेवाले काम और कई कला शामिल थीं. उनसे बातचीत के दौरान बिहार के खाजा, बालूशाही, लिट्टी-चोखा की खूब चर्चा हुई. इसके साथ ही सुजनी कला और मधुबनी पेंटिंग की भी चर्चा हुई. विकास आयुक्त ने उन्हें उन्हें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा के आधार पर बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बहुत कम क्राइम हो रहे हैं. यहां महिला सुरक्षा को लेकर लोगों की भावना अच्छी हुई है.
राजदूतों ने मांगा प्रस्ताव
सभी भारतीय राजदूतों ने निवेश आयुक्त से कहा कि वे सभी व्यंजनों और कला का विवरणी के साथ सैंपल भेजें. इसका भुगतान किया जायेगा. इसे वे अलग-अलग देशों में प्रदर्शनी लगायेंगे. इससे इन वस्तुओं का प्रचार-प्रसार होगा. साथ ही एनआरआई की युवा पीढ़ी को भी अपने बिहार की बेहतरीन वस्तुओं की जानकारी मिल सकेगी. इस काम में वे विदेशों में कार्यरत बिहार फाउंडेशन के चैप्टर से इस संबंध में सहयोग लेंगे. इन क्रियाकलाओं से विदेश में बिहार की वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, तो यहां के लोगों को लाभ होगा.
मुख्यमंत्री को देंगे प्रस्तावों की जानकारी
राजदूतों के प्रस्ताव पर विकास आयुक्त आरएस श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी भावनाओं से वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करायेंगे. साथ ही उनके दिशा-निर्देशों के आधार पर सरकार के माध्यम से आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.
सात देशों के भारतीय राजदूत हैं बिहार दौरे पर
बता दें कि इन दिनों सात देशों के भारतीय राजदूत बिहार दौरे पर हैं. इनमें से कई बिहार के ही मूल निवासी हैं. इन सभी में बहरीन में भारतीय राजदूत आलोक कुमार सिन्हा, यूक्रेन में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त कुमार तूहिन, मेक्सिको में भारतीय राजदूत मुक्तेश कुमार परदेशी, कजाखस्तान में भारतीय राजदूत प्रभात कुमार, सूडान में भारतीय राजदूत रवींद्र प्रसाद जायसवाल और सेनेगल में भारतीय राजदूत राजीव कुमार शामिल थे.