रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ आज रिलीज होने जा रही हैऔर फिल्म को रिलीज से एक दिन पहले, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एक झटका देडाला है.
मालूम हो कि फिल्म के दो दृश्यों पर आपत्ति जतायी गयी थीऔर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मामला कोर्ट भी गया था.
पहलामामला था फिल्म में सेक्स वर्कर्स की बेइज्जती का और दूसरा मामला था संजय दत्त की जेल में बाथरूम ओवरफ्लो का सीन, जिसमें गंदा पानी बैरक में आ जाता है.
गौरतलब है कि ये दोनों सीन फिल्म के ट्रेलर में थे और रणबीर कपूर का परफॉर्मेंस इनमें शानदार लग रहा था. इसमें कोई दो राय नहीं कि यह सीन रणबीर के लिहाज से फिल्म के सबसे बेहतरीन सीन में से एक होगा.
लेकिन अब अचानक सेंसर बोर्ड के आदेश पर यह सीन फिल्म से काट दिया गया है और माना जा रहा है कि यह गैर जरूरी था और इस सीन के काटने से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. हालांकि ऐसा क्यों किया गया है कि इसकी वजह गोपनीय रखी जा रही है.
सूत्रों की मानें तो इसकासंबंध उसी पिटीशन से है जिसमेंयह कहा गया है कि उक्त सीन से जेल की बदनामी हो रही थी.लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की मानें, तो 1993 में बारिश के दौरान संजय के साथ सच मेंऐसा हुआ था.