22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट का

कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट में दो महिलाओं समेत दो बच्चों को 22 से 26 जून तक धमकी देकर घर से बाहर नहीं निकलने देने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. पीड़ित परिवार मामले में आरोपित पक्ष पर कार्रवाई को लेकर एसपी को आवेदन देने कटिहार आया था. हालांकि एसपी से […]

कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट में दो महिलाओं समेत दो बच्चों को 22 से 26 जून तक धमकी देकर घर से बाहर नहीं निकलने देने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. पीड़ित परिवार मामले में आरोपित पक्ष पर कार्रवाई को लेकर एसपी को आवेदन देने कटिहार आया था. हालांकि एसपी से मुलाकात नहीं हो पायी. इस क्रम में पीड़ित परिवार की ओर से बिंदू देवी पति संजय राजपाल ने बताया कि उन्होंने घर में घुस कर मारपीट को लेकर कैलाश राजपाल,

नरेश राजपाल, नागेंद्र ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, चंद्रदीप राजपाल सहित अन्य के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था. गवाही समेत अन्य प्रक्रिया के बाद न्यायालय ने आरोपितों के विरुद्ध वारंट जारी किया. वारंट जारी होते ही 22 जून को आरोपित पक्ष हरवे हथियार के साथ उनके घर पर आ धमके और बिंदू समेत उनकी मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़िता ने कहा कि इस दौरान आरोपित पक्ष ने उन्हें घर से बाहर कदम रखने पर पूरे परिवार को गांव में नंगा घुमाने की धमकी दी.

आरोपित पक्ष ने उसके घर से बाहर निकलने पर भी पहरा भी लगा दिया, ताकि कोई भी घर से बाहर कदम न रख पाये. धमकी दी थी कि घर से बाहर निकलने पर हाथ-पैर तोड़ देंगे. आरोपितों के भय से बिंदू अपनी मां सहित अन्य परिजनों के साथ घर से बाहर निकलने का साहस नहीं दिखा पायीं. 23 जून को वह किसी प्रकार अहले सुबह तीन बजे सेमापुर को निकलीं और ट्रेन पकड़ कर कटिहार पहुंचीं और अपने अधिवक्ता को सारी बात बतायी. पीड़िता के बयान के अनुसार, वह अपने पति को भी इस बात की जानकारी दीं. पति इस बात की सूचना बरारी पुलिस को दिये. इसके बाद 26 जून को बरारी पुलिस मौके पर पहुंची व उन लोगों को घर से बाहर निकाला.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष के विरुद्ध वारंट जारी होने पर सभी पीड़ित पक्ष को धमकी दिये हैं. पीड़ित ने आवेदन भी थाने में दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार की सूचना पर गांव में पहुंचे, तो घर में बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं दिखी. घर खुला था और सभी घर में मौजूद थे. पीड़िता के धमकी देने की शिकायत पर भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें