10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आती मोदी सरकार, तो चीन और पाकिस्तान करते देश पर राज : नित्यानंद

अतरी/बेलागंज/फतेहपुर : मिशन 2019 को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय गुरुवार को गया पहुंचे. वह गया के सभी 10 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. पहले दिन उन्होंने अतरी, बेलागंज व फतेहपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया. अतरी प्रखंड कार्यालय […]

अतरी/बेलागंज/फतेहपुर : मिशन 2019 को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय गुरुवार को गया पहुंचे. वह गया के सभी 10 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. पहले दिन उन्होंने अतरी, बेलागंज व फतेहपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.
अतरी प्रखंड कार्यालय के मुख्य सभा भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में वह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश काे गर्त में धकेला है. उनकी सरकार रहती, तो अब तक चीन व पाकिस्तान का कब्जा देश के कई हिस्सों पर हो जाता आैर वही राज करते. कांग्रेस सरकार पाकिस्तानी आतंकवादियों को देश में पनाह देती रही है, जबकि नरेंद्र माेदी की भाजपा की सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया कर रही है. आनेवाले दिनों में आतंकवादियों का नामोनिशान नहीं रहेगा.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत के हर दरवाजे पर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे वे देश हित के लिए भाजपा का समर्थन करें. इस मौके पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शंकर दयाल सिंह, धर्मेंद्र यादव, रमेश प्रसाद सिंह, विजय सिंह, नवल किशोर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बोधगया विधानसभा के तहत गुरुवार को राम सहाय उच्च विद्यालय, फतेहपुर के सभागार में बूथ लेवल व सक्रिय कार्यकर्ताआें को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया. इस मौके पर गया के सांसद हरि मांझी, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, शिवेश राम, पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, जिला महामंत्री आयुष सिंह, कार्यसमिति सदस्य मुन्ना कुमार सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं काे दिया मिशन 2019 की जीत का मंत्र
वजीरगंज. अमेठी गांव में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का वजीरगंज भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. श्री राय अतरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के बाद फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अमेठी के रास्ते फतेहपुर व बोधगया के लिये जा रहे थे. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनय सिंह सहित अशोक पासवान, प्रो सुरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह आदि मौजूद थे.
सांसद हरि मांझी हुए कार्यकर्ताओं के गुस्से के शिकार
बेलागंज. बेलागंज के अग्रवाल उच्च विद्यालय के चंद्रदीप सभागार में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस कार्यक्रम के दौरान गया के सांसद हरि मांझी को कार्यकर्ताओं के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सांसद पर गया के विकास में दिलचस्पी नहीं दिखाने व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.
पार्टी के वरीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन व केंद्र सरकार से संबंधित सवालों पर सीधा संवाद किया.उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचने व संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के साथ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार वापसी तय है.
विपक्ष हवा में महल बनाने का सपना देख रहा है, जो कभी पूरा नहीं होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष कुमार सत्यशील व संचालन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मिथलेश मांझी ने किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, मुकेश कुमार, राजेंद्र राम, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें