23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं संग परीक्षा प्रणाली का लिया जायजा

केयू में लॉ कॉलेज के अंगीभूत महाविद्यालय होने के दस्तावेज जुटाये विवि के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर की लंबी बैठक को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचकर महाविद्यालय के क्लास रूम व पुस्तकालय को देखा जमशेदपुर : बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम गुरुवार को चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची. टीम ने जमशेदपुर […]

केयू में लॉ कॉलेज के अंगीभूत महाविद्यालय होने के दस्तावेज जुटाये

विवि के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर की लंबी बैठक
को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचकर महाविद्यालय के क्लास रूम व पुस्तकालय को देखा
जमशेदपुर : बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम गुरुवार को चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची. टीम ने जमशेदपुर को-आॅपरेटिव लॉ कॉलेज के कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज होने से संबंधित अधिसूचना के बारे में जानकारी प्राप्त की. पांच सदस्यीय टीम में विजय भट्ट, भोज चंद्र ठाकुर, एमडी खुर्शीद, आरके मिश्रा तथा झारखंड बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार शुक्ल शामिल रहे. टीम ने कोल्हान विवि में कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला माहांती सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विवि की व्यवस्था एवं परीक्षा प्रणाली के संबंध में जानकारी हासिल की. विवि का निरीक्षण पूरा करने के बाद टीम चाईबासा से जमशेदपुर पहुंची.
टीम ने जमशेदपुर काे-ऑपरेटिव लाॅ कॉलेज पहुुंचकर महाविद्यालय में माैजूद मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र कुमार से ब्यौरा लिया. इसके अलावा छात्रों से बातचीत की. कॉलेज में कक्षाओं की स्थिति, पुस्तकालय की स्थिति के साथ शिक्षकों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत ब्यौरा लिया. टीम शाम को रांची के लिए रवाना हो गई. दरअसल अब तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया के दस्तावेज में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज रांची विवि के अंगीभूत कॉलेज के रूप में दर्ज था. लिहाजा काॅलेज को मान्यता देने में टीम को व्यावहारिक अड़चन आ रही थी.
विवि ने कहा, संतुष्ट दिखी टीम, सकारात्मक फैसले की उम्मीद
टीम के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि पांच सदस्यीय दल से सभी बिन्दुओं पर विवि के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की. अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानकारी दी. सर्वाधिक जोर परीक्षा प्रणाली को लेकर दिखा. इसके बाद टीम में जमशेदपुर में लॉ कॉलेज का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने कहा कि विवि के जवाब से टीम के सदस्य संतुष्ट दिखे. विवि को लॉ कॉलेज की मान्यता के संबंध में सकारात्मक फैसले की उम्मीद है.
वर्ष 2016 से नहीं हो रहा दाखिला
कोल्हान विवि के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी का दाखिला वर्ष 2016 से ही नहीं हो रहा. लिहाजा कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के सैकड़ों विद्यार्थी विधि की पढ़ाई करने से वंचित हो रहे थे. लॉ कॉलेज में एलएलबी की 160 सीट निर्धारित थी. यहां पिछले तीन साल से नामांकन नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें