14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन मिलियन ड्रीम के तहत लगेंगे हजारों पौधे

आसनसोल : मनरेगा की सफलता के जरिये गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन मिलियन ड्रीम के तहत जिले में पौधारोपण कार्यक्रम में कुल 190 हेक्टेयर जमीन पर ब्लॉक प्लांटेशन और 37 किलोमीटर सड़क किनारे रोड प्लांटेशन की योजना तैयार की गयी है. अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास […]

आसनसोल : मनरेगा की सफलता के जरिये गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन मिलियन ड्रीम के तहत जिले में पौधारोपण कार्यक्रम में कुल 190 हेक्टेयर जमीन पर ब्लॉक प्लांटेशन और 37 किलोमीटर सड़क किनारे रोड प्लांटेशन की योजना तैयार की गयी है. अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास ने बताया कि इस योजना के तहत जिला के 842 लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जायेगा.
जिला में 190 एकड़ जमीन पर पौधारोपण
जिले में मिशन मिलियन ड्रीम परियोजना के पौधा रोपण का खाका तैयार किया गया है. सुश्री विश्वास ने बताया कि जिला में पौधा रोपण के लिए दो कार्यक्रम तैयार किये गये हैं. एक ब्लाक प्लांटेशन और दूसरा रोड प्लांटेशन का है. एग्रो क्लाइमेट जोन के अनुसार जिला में लाल व पीली मिट्टी वाले क्षेत्रों में फलों के पौधे और मिट्टी के चरित्र के आधार पर फॉरेस्ट ट्री लगाने के लिए जमीन का परीक्षण किया जा चुका है. कुल 190 एकड़ जमीन पर ब्लॉक प्लांटेशन और 37 किलोमीटर सड़क पर रोड प्लांटेशन किया जायेगा. इसके लिए गड्ढों की खुदाई आरम्भ हो चुकी है.
पौधों का पट्टा लाभुकों को मिलेगा
उन्होंने बताया कि पौधारोपण में एक लाभुक को 50 से 200 पौधे, औसत 160 पौधे दिये जायेंगे. जिसमे फल, फूल, फॉरेस्ट ट्री शामिल होंगे. पौधा का पट्टा लाभुक को दिया जायेगा. जिसके तहत लाभुक इस पौधे के मालिक हो जायेंगे. तीन साल तक पौधे की रखवाली के लिए लाभुक को मनरेगा के तहत साल में 100 दिन के कार्य का पैसा दिया जायेगा.
75 प्रतिशत से अधिक पौधा जीवित रहने पर ही पैसा मिलेगा. इस पौधे से होने वाली आय का सम्पूर्ण हिस्सा लाभुक को ही मिलेगा. नियम के अनुसार 18 साल बाद उस पौधे को काटकर लाभुक बेच सकता है. बशर्ते उसे एक पेड़ के बदले एक पौधा लगाना होगा. सारे पौधे सरकारी जमीन पर ही लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें