बेगूसराय : जिले में दो नाबालिग बहनों के शव आम के बागान में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव में बुधवार की देर शाम को आम के एक बागान से दो नाबालिग छात्राओं का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत छात्राओं की पहचान गांव के ही विनो सहनी की पुत्री एवं भगिनी रूप में की गयी है. परिजन कुछ भी बोलने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों नाबालिग बहनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, गांव में दबी जुबान से दोनों नाबालिग बहनों की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की चर्चा हो रही है. मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस के बीच अनसुलझे घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.