-हरीश तिवारी-
वर्तमान चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो जायेंगे. लिहाजा योगी सरकार को पहले इस बारे में फैसला लेना था. उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. अनूप चंद पांडे ने फरवरी महीने में यूपी में इन्वेस्टर्स समिट के जरिये यूपी में निवेश की संभावनाओं तलाशने का बड़ा आयोजन किया था. समझा जाता है कि योगी सरकार ने अनूप चंद पांडे के कामकाज से प्रभावित होकर यूपी का अगला मुख्य सचिव बनाने का बड़ा फैसला कर लिया है.
वे पहले से ही सचिवालय के बाहर हैं. इनके पदों पर हाल ही में अपर मुख्य सचिव पर प्रमोट हुए अफसरों को नियुक्त किया जायेगा. लिहाजा इन चार वरिष्ठ अफसरों को सचिवालय से बाहर नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही जिलों के डीएम, मंडलायुक्त समेत कई अफसरों के तबादले होंगे.