22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC: रूस की सेक्सी फैन नताल्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी नहीं रही पॉर्न स्टार और वीडियो…

‘दुनिया की सबसे हॉट फैन’ के रूप में सुर्खियां बटोरने वाली और रूसी फुटबॉल टीम की समर्थक नताल्या नेमचिनोवा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बात से इनकार किया है कि वह अतीत में कभी एक पॉर्न स्टार रही थीं. नताल्या के अनुसार, जो वीडियो टेप लीक हुआ था वह एक प्राइवेट वीडियो था. इस […]

‘दुनिया की सबसे हॉट फैन’ के रूप में सुर्खियां बटोरने वाली और रूसी फुटबॉल टीम की समर्थक नताल्या नेमचिनोवा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बात से इनकार किया है कि वह अतीत में कभी एक पॉर्न स्टार रही थीं. नताल्या के अनुसार, जो वीडियो टेप लीक हुआ था वह एक प्राइवेट वीडियो था. इस वीडियो को लीक करने का काम उनके पूर्व बॉयफ्रेंड ने किया था.

28 साल की सेक्सी रूसी फैन ने कहा कि मेरा पॉर्न इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रहा है.

यहां चर्चा कर दें कि नताल्या उस वक्त चर्चा में आयी जब एक कैमरामैन ने टीम का हौसला बढ़ाते उनकी कई दिलकश तस्वीरें कैमरे में उतार ली. इसके कुछ वक्त बाद ही उनकी हॉट तस्वीरें और यहां तक कि पॉर्न वीडियोज भी ऑनलाइन वायरल होने लगे.

उन्हें सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप में रूस को सपॉर्ट कर रही सबसे सबसे सेक्सी और हॉट फैन के रूप में पहचान मिली. वह रूस और सऊदी अरब के बीच हुए ओपनिंग मुकाबले में दिखीं थीं. उस समय बताया गया कि नताल्या साल 2007 में मिस मॉस्को रह चुकी हैं और पोर्न स्टार हैं, जिसे उन्होंने एक सिरे से खारिज किया.

फीफा वर्ल्ड कप के जिस मैच में नताल्या रूस को सपॉर्ट कर रही थीं, उस मैच में मेजबान टीम ने जीत का परचम लहराया था. टीम ने सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें