13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी साइन बोर्ड से रास्ता भटक रहे राहगीर

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की परियोजना के गलत साइन बोर्ड ने इलाके का नाम ही बदल कर रख दिया है. सब कुछ जानने के बाद भी ठेकेदार संस्था व मंत्रालय अपनी भूल को नहीं सुधार रहे हैं. गलत साइन बोर्ड व इलाके का चेहरा अचानक बदल जाने की वजह से काफी दिन बाद […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की परियोजना के गलत साइन बोर्ड ने इलाके का नाम ही बदल कर रख दिया है. सब कुछ जानने के बाद भी ठेकेदार संस्था व मंत्रालय अपनी भूल को नहीं सुधार रहे हैं. गलत साइन बोर्ड व इलाके का चेहरा अचानक बदल जाने की वजह से काफी दिन बाद इलाके में आनेवाले लोग भ्रमित हो रहे हैं. मामला सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-फूलबाड़ी स्थित पुलिस बटालियन इलाके का है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
यहां बता दें कि सिलीगुड़ी शहर से सटे डाबग्राम में पुलिस बैरक है. पुलिस बैरक के बगल से पूर्व की ओर एक सड़क पूर्व जोड़ापानी नदी की ओर जाती है. पूर्व धनतला, सेटेलाइट टाउनशिप, पुलिस क्वार्टर से होते हुए यह सड़क नतून बाजार तक जाती है. यह सड़क डाबग्राम पुलिस बटालियन पूर्व धनतला रोड के नाम से परिचित है. स्थानीय लोग भी इसे पुलिस बटालियन पूर्व धनतला रोड के नाम से ही जानते हैं. लेकिन एशियन हाइवे-2 से जुड़नेवाली इस सड़क के मोड़ पर एनबीडीडी द्वारा लगाये गये साइन बोर्ड में सड़क का नाम फूलबाड़ी सुपर मार्केट लिखा हुआ है. इसकी वजह से बाहर से आने वाले लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं.
भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से सिलीगुड़ी होते हुए बांग्लादेश को जानेवाली एशियन हाइवे-2 महासड़क डाबग्राम-फूलबाड़ी से होकर गुजरी है. सिलीगुड़ी से फूलबाड़ी होकर जलपाईगुड़ी को जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-31 का नौकाघाट से फूलबाड़ी मोड़ तक अंश एशियन हाइवे-2 महासड़क में समा गया है. एशियन हाइवे महासड़क निर्माण की वजह से सड़क किनारे लगे पेड़ों को काट दिया गया. दुकानें स्थानांतरित कर दी गयी है. महासड़क के साथ एनबीडीडी ने डाबग्राम पुलिस बटालियन पूर्व धनतला सड़क का निर्माण कराया है.
नौ करोड़ की लागत से वन-वे पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है. एशियन हाइवे-2 व पूर्व धनतला को जानेवाली इस वन-वे सड़क के मोड़ पर एनबीडीडी ने परियोजना से संबंधित एक बड़ा सा बोर्ड लगाया है. इस बोर्ड में इस सड़क को फूलबाड़ी एनएच-31 डी से फूलबाड़ी सुपर मार्केट को जोड़ने वाली सड़क बताया गया है. जबकि एनएच से लेकर सड़क के अंत तक कहीं भी सुपर मार्केट नहीं है.
एशियन हाइवे व इस वन-वे सड़क की वजह से इलाके का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है. दो वर्ष पहले की छवि से इलाके का वर्तमान चेहरा पूरी तरह से अलग है. पिछले लंबे समय से बाहर रहनेवाले लोग यहां पहुंचकर भ्रमित हो रहे हैं कि कहीं गलत जगह तो नहीं आ गये. अपना घर पहचानने में दिक्कत हो रही है. इसके अतिरिक्त पहली बार आनेवाले भी दिग्भ्रमित हो रहे हैं. रास्ते का भ्रम होने पर लोग साइन बोर्ड आदि पर लिखा सड़क व इलाके का नाम आदि देखकर पहचान करते हैं.
लेकिन यहां सरकारी साइन बोर्ड में ही सड़क का गलत नाम लिखा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि गलत साइन बोर्ड की बात सड़क निर्माण करनेवाली ठेकेदार संस्था के साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के अधिकारी तथा मंत्री रवींद्र नाथ घोष को भी मालूम है. लेकिन इस दिशा में कोई कदम अब तक नहीं बढ़ाया गया. मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि कुछ इलाके में गलत साइनबोर्ड लग गया है. साइन बोर्ड में भूल सुधार करने या साइन बोर्ड को बदलने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें