Advertisement
कोलकाता में पांच लाख रुपये के जाली नोटों संग तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता : मालदा से जाली नोटों की सप्लाई करने कोलकाता आये एक युवक को एसटीएफ की टीम ने चांदनी चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इमाम हुसैन (20) मालदा के वैष्णवनगर के वैद्यनाथपुर का रहनेवाला है. आरोपी को एसटीएफ ने मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच लाख […]
कोलकाता : मालदा से जाली नोटों की सप्लाई करने कोलकाता आये एक युवक को एसटीएफ की टीम ने चांदनी चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इमाम हुसैन (20) मालदा के वैष्णवनगर के वैद्यनाथपुर का रहनेवाला है. आरोपी को एसटीएफ ने मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये गये.जब्त नोटों में दो हजार रुपये के 200 व पांच सौ रुपये के 200 नोट शामिल हैं.
आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को खबर मिली कि चांदनी चौक मार्केट में एक युवक महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीददारी कर रहा है. उसने जो रुपये दिये हैं, वह नकली प्रतीत हो रहे हैं. वहां के दुकानदार से यह जानकारी पाकर एसटीएफ की टीम मौके पर गयी और युवक से पूछताछ शुरू की.
इस बीच युवक के पास से पांच लाख रुपये के नकली नोट मिले. वह कहां से यह नोट लाया था और महानगर में इसे किसके हवाले करनेवाला था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि उससे इस नोट की खेप को लेने दूसरा व्यक्ति आने वाला था. इमाम के पकड़े जाने के बाद नकली नोट के धंधे से जुड़ा तस्कर भागने में सफल हो गया होगा. गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement