ब्रिजटाउन : कुसाल परेरा की जांबाज पारी और दिलरुवान परेरा के साथ उनकी 63 रन की अटूट साझेदारी से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करायी.
श्रीलंका के सामने 144 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 81 रन से की लेकिन इसी स्कोर पर कुसाल मेंडिस (25) का विकेट गंवा दिया. कुसाल परेरा ने छाती में दर्द के बावजूद क्रीज पर कदम रखा और नाबाद 28 रन बनाये जबकि दिलरुवान ने नाबाद 23 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका केनसिंगटन ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गयी.
कुसाल परेरा एक दिन पहले विज्ञापन बोर्ड से टकराने के कारण घायल हो गये थे और लग रहा था कि वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन टीम जब संकट में थी तब उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
दिलरुवान ने वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर पर विजयी चौका लगाया. होल्डर ने ही दिन के पहले ओवर में कुसाल मेंडिस को पगबाधा आउट किया था. कैरेबियाई कप्तान ने इस तरह से 41 रन देकर पांच विकेट लिये.
उन्होंने पहली पारी में 19 रन देकर चार विकेट लिये थे जबकि 74 रन की पारी भी खेली थी. श्रीलंका की जीत के बावजूद होल्डर को इस शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया.