11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में आॅपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के सिनेमा हॉल रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में सोमवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. दोनों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जम कर हंगामा किया. जच्चे-बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर, संचालक व कर्मचारी फरार हो गये. […]

मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के सिनेमा हॉल रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में सोमवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी.
दोनों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जम कर हंगामा किया. जच्चे-बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर, संचालक व कर्मचारी फरार हो गये. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने में घंटों जुटी रही. पुलिस के द्वारा संचालक व डॉक्टर पर कार्रवाई के भरोसा देने के बाद लोग शांत हुए. जानकारी के अनुसार दरवेशपुर, जीवराखन टोला निवासी रवि कुमार की पत्नी रूबी देवी (26) को प्रसव पीड़ा के बाद मनेर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में कुछ दलाल किस्म के लोगों ने कम पैसे में अच्छी चिकित्सा का प्रलोभन देकर सिनेमा हॉल रोड स्थित मां सेवा सदन नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया.
नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि बगैर ऑपरेशन के बच्चा नहीं होगा. इसके लिए पटना से डॉक्टर को बुलाना होगा, लेकिन मरीज के भर्ती करने के बाद नर्सिंग होम संचालक ने पैसे बचाने के चक्कर में मनेर बस्ती के एक डॉक्टर को बुलाया, जिसने गमछा पहने ही नर्सिंग होम आकर ऑपरेशन कर दिया.
इसके बाद पहले बच्चे व कुछ ही देर में मां की मौत हो गयी. दोनों की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. वे नर्सिंग होम में हंगामा करने लगे.हंगामे को देखते हुए नर्सिंग होम के संचालक सहित कर्मचारी व डॉक्टर फरार हो गये. नर्सिंग होम से सभी को फरार देख कर परिजन और आगबबुला हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद परिजनों ने नर्सिग होम में ताला जड़ दिया.
इस मामले में मृतका के पति ने मनेर थाना में नर्सिंग होम संचालक राधेकृष्ण व डॉक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं, मनेर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें