तलाशी के दौरान 14 बोतल विदेशी शराब भी बरामद
Advertisement
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार
तलाशी के दौरान 14 बोतल विदेशी शराब भी बरामद सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी दरभंगा : शहर में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के आने की सूचना पर एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा एमएल एकेडमी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दो […]
सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
दरभंगा : शहर में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के आने की सूचना पर एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा एमएल एकेडमी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दो बाइक पर सवार तीन लोग भागने लगे. पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी के क्रम में दोनों बाइक की डिक्की व अटैची से 14 बोतल शराब बरामद किया गया. तलाशी के दौरान पुलिस जब बाइक के कागजात की मांग की तो कागज प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे लोग दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. दोनों बाइक भी चोरी की है.
वाहन चोरों ने कई अन्य बाइक की चोरी की भी बात कबूली. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी में छापेमारी की गई. छापेमारी में चोरी की 10 अन्य बाइक बरामद की गई. एसएसपी मनोज कुमार ने लहेरियासराय थाना पर बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सदस्य आया हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में लहेरियासराय थाना अध्यक्ष आरके शर्मा, पुलिस बल व टेक्निकल सेल के साथ एमएल एकेडमी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस बीच दो बाइक पर सवार तीन वाहन चोर पुलिस को देख बाइक घुमा कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में दोनों की बाइक की डिक्की से शराब बरामद किया गया.
वहीं बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति के पास के अटैची से भी शराब बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में वाहन चोरों ने कबूल किया कि बाइक चोरी की है. वे लोग दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं . पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर दरभंगा, समस्तीपुर मधुबनी से चोरी की 10 बाइक बरामद की.
गिरफ्तार वाहन चोरों मे दो मधुबनी व एक समस्तीपुर का
वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार अंतरजिला वाहन चोरों में दो मधुबनी का और एक समस्तीपुर का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों में मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी मनोज कुमार पंजियार के पुत्र बलराम कुमार उर्फ आर्यन व दिलीप पंजियार के पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ माइकल के अलावा समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी रामचंद्र राय के पुत्र राकेश यादव शामिल है. एसएसपी ने बताया इनके पास से एक दर्जन चोरी की बाइक, 14 बोतल शराब व 10 मोबाइल बरामद किये गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement