10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के घर से 2.50 लाख की चोरी

शादी समारोह में डालटनगंज गये हुए थे सभी लोग गढ़वा : गढ़वा शहर के सहिजना मुहल्ला स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता के आवास से करीब 2.50 लाख रुपये की संपत्ति व नकदी की चोरी के समाचार है़ं इस संबंध में श्री गुप्ता की सूचना के पश्चात गढ़वा थाना के एसआइ लक्ष्मण राम […]

शादी समारोह में डालटनगंज गये हुए थे सभी लोग

गढ़वा : गढ़वा शहर के सहिजना मुहल्ला स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता के आवास से करीब 2.50 लाख रुपये की संपत्ति व नकदी की चोरी के समाचार है़ं इस संबंध में श्री गुप्ता की सूचना के पश्चात गढ़वा थाना के एसआइ लक्ष्मण राम व रवि कुमार वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की़ लेकिन अभी तक चोरों के बारे में पता नहीं चल सका है़ इस क्रम में चोरों द्वारा छोड़ा गया एक रड बरामद किया गया है़ इस रड के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यह मुहल्ले के ही एक व्यक्ति का है, जिसका उपयोग पशुओं को बांधने के लिए किया जाता है़ श्री गुप्ता ने बताया कि वे रविवार को पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए डालटनगंज गये हुए थे़ इसी दौरान सोमवार की रात को चोरों ने बगल निर्माणाधीन घर के छड़ के सहारे उनके घर में घुसे.
इसके बाद बरामद रड के सहारे सभी कमरों का ताला तोड़ा़ उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे के अलावा तीन कमरों का ताला तोड़ा है़ इस दौरान उनकी पत्नी की अलमारी से 25 हजार रुपये नकद व करीब एक लाख रुपये का सोने व चांदी का गहना चोरी कर ली. इसके पश्चात उनके कमरे से 5000 रुपये नकद, लक्ष्मी व गणेश भगवान के चांदी की दो प्रतिमा तथा 12 चांदी का सिक्का चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि उनके पिताजी के कमरों का ताला भी तोड़ा गया़ लेकिन उसमें से क्या-क्या चोरी किया गया है, इस संदर्भ में उन्हें पिताजी के बाहर रहने के कारण जानकारी नहीं हो सकी है़ उन्होंने बताया कि कुल चार अलमीरा व तीन बक्शा का ताला तोड़ा गया है़
35 साल में पहली चोरी की घटना हुई
भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वे जिस गली में रहते हैं. यहां 35 सालों से चोरी की एक भी घटना घटित नहीं हुई थी़ वे यहां 35 साल से रहते आ रहे है़ं उन्होंने बताया कि इस घटना का उदभेदन करना आवश्यक है़ उन्होंने बताया कि आज दोपहर में जब शादी समारोह से लौटे तो पाया कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है़ इसके बाद वे जब अंदर गये, तो सभी कमरों व अलमीरा का ताला टूटा हुआ पाया़ इधर घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के काफी लोग श्री गुप्ता के घर जमा हो गये़ साथ ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी़ समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें