10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत के बावजूद दुरुस्त नहीं होती बिजली

मुजफ्फरपुर : एस्सेल के कंप्लेन नंबर पर एक तो जल्दी फोन नहीं लगता, जब लगता भी है तो शिकायत करने के दो से चार घंटे बाद बिजली दुरुस्त होती है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन में तो फोन लग भी जाता है, लेकिन शाम या रात में ट्रांसफॉर्मर […]

मुजफ्फरपुर : एस्सेल के कंप्लेन नंबर पर एक तो जल्दी फोन नहीं लगता, जब लगता भी है तो शिकायत करने के दो से चार घंटे बाद बिजली दुरुस्त होती है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन में तो फोन लग भी जाता है, लेकिन शाम या रात में ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ता है, तो फोन नहीं लगता है.
एनबीपीडीसीएल के डीजीएम बीके गुप्ता का कहना है कि एस्सेल के मेंटेनेंस का काम धीमी गति से होता है. अभियंताओं की भी शिकायत है कि 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के एक-दो घंटे बाद ये लोग शटडाउन लेने ग्रिड आते हैं. लेकिन एस्सेल के मेंटेनेंस का काम पूरी तरह नहीं सुधर पा रहा है. इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ता है.
एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि कॉल सेंटर की शिकायत जल्द दूर की जाती है. एक साथ कई जगह से शिकायत आ जाने पर थोड़ी देरी होती है. उपभोक्ता कॉल सेंटर नंबर-0621-3031444 पर फोन कर शिकायत करें. वहीं ह्वाट्सएप नंबर 6202201465 पर अपनी शिकायत लोकेशन, मोबाइल नंबर व बिल नंबर के साथ केवल मैसेज भेज कर दर्ज करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें