22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने रैली निकाल नशेड़ियों को दी सीख

अंडाल : अंडाल थाना ने इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे पर अंडाल हिंदू हिंदी स्कूल से रैली निकाली. उत्तर बाजार, दक्षिण बाजार होते हुए रॉयल्टी मोड़ तक गया. वहां पहुंच यह सभा में तब्दील हो गयी. रैली में अंडाल ग्रामपंचायत प्रधान राजू राय, तृणमूल के वरीय नेता कांचन मित्र, युवा नेता पार्थ देवासी, अंडाल थाना प्रभारी […]

अंडाल : अंडाल थाना ने इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे पर अंडाल हिंदू हिंदी स्कूल से रैली निकाली. उत्तर बाजार, दक्षिण बाजार होते हुए रॉयल्टी मोड़ तक गया. वहां पहुंच यह सभा में तब्दील हो गयी. रैली में अंडाल ग्रामपंचायत प्रधान राजू राय, तृणमूल के वरीय नेता कांचन मित्र, युवा नेता पार्थ देवासी, अंडाल थाना प्रभारी एवं थाना के अधिकारी उपस्थित थे.
मौके पर श्री मित्रा एवं देवासी ने कहा कि धूम्रपान एवं गंदी आदतों से दूर रहना चाहिये. आज की पीढ़ी को नशे की लत लग जा रही है. कहा जा रहा है कि कार्य के दबाव में वे नशे के आदी हो जा रहे हैं. लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है. कार्य के दबाव में गलत रास्ते का अख्तियार कर भविष्य को अंधकार में न डाले.
कांकसा पुलिस ने पानागढ़ बाजार में निकाली नशा विरोधी रैली
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाज़ार में कांकसा थाना पुलिस ने मंगलवार को एंटी ड्रग्स डे पर रैली निकाली. इस दौरान दुर्गापुर-आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के कांकसा एसीपी कमल वैराग्य, कांकसा थाना के आईसी संदीप चट्टराज, तृणमूल के स्थानीय ब्लॉक नेता देवदास बक्शी, पल्लव बनर्जी व समर्थक तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे. रैली के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों का सेवन न करने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें