Advertisement
पर्यावरण जागरूकता को लेकर निकाली रैली
नागराकाटा : सामसिंग जन कल्याण संघ ने मंगलवार से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया, जो एक सप्ताह तक चलेगा. सामसिंग यांगटंग चाय बागान के पंचायत सदस्य एवं जन कल्याण यूथ चीफ कॉर्डिनेटर शांति मानकी मुंडा, सीके सार्की, कुमार विश्व के नेतृत्व में वृक्ष लगाओ-पृथ्वी बचाओ का नारा लगाते हुए एक रैली का आयोजन भी किया […]
नागराकाटा : सामसिंग जन कल्याण संघ ने मंगलवार से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया, जो एक सप्ताह तक चलेगा. सामसिंग यांगटंग चाय बागान के पंचायत सदस्य एवं जन कल्याण यूथ चीफ कॉर्डिनेटर शांति मानकी मुंडा, सीके सार्की, कुमार विश्व के नेतृत्व में वृक्ष लगाओ-पृथ्वी बचाओ का नारा लगाते हुए एक रैली का आयोजन भी किया गया. यह रैली सामसिंग चाय बागान के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए लोवर लाईन बस स्टैंड पहुंचकर पथ सभा में तब्दील हो गया. जहां संघ के सदस्यों ने रैली को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया.
संघ और उपस्थित स्थानीय लोगों ने मिलकर लोवर लाईन बस स्टैंड से लेकर मेटली की ओर जानेवाली मुख्य सड़क के दिनों किनारे अमरुद, चाप, चिलाउने, सैगुन के करीब 62 पौधा लगाये गये. सामसिंग जन कल्याण संघ के सचिव संजय राज विश्व ने कहा कि मंगलवार से पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया है. हमलोगों ने रैली का आयोजन करते हुए पौधरोपण का कार्य किया है. हमारा कार्य पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उसे बचाकर बड़ा करके पर्यावरण का रक्षा करना भी है. कार्यक्रम में उत्तम शर्मा, पूनम नायक, रुकमनी मुंडा, सवीना थापा, कुमार विश्व आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement