Advertisement
पुलिस से झड़प मामले में 28 लोग गिरफ्तार
मालबाजार : बीते सोमवार को मानव तस्कर के संदेह में पकड़े गये तीन लोगों को भीड़ के हवाले करने को लेकर पुलिस के साथ धक्कामुक्की और झड़प के सिलसिले में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ ही अपहरण के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को की […]
मालबाजार : बीते सोमवार को मानव तस्कर के संदेह में पकड़े गये तीन लोगों को भीड़ के हवाले करने को लेकर पुलिस के साथ धक्कामुक्की और झड़प के सिलसिले में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ ही अपहरण के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को की गयी इन गिरफ्तारियों के बाद अदालत में पेश किये जाने पर जलपाईगुड़ी के सीजेएम ने इन सभी को दो जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इनकी पुन: अदालत में तीन जुलाई को पेशी होगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को स्थानीय लोग अपहरण के संदेह में पकड़े गये पांच लोगों को पुलिस से मांग रहे थे जिसको लेकर पुलिस के साथ उग्र भीड़ की झड़प हो गयी थी. उस घटना में माल ब्लॉक के क्रांति फाड़ी का घेराव कर पुलिस पर पथराव किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत दो महिलाएं और दैनिक बांग्ला अखबार के पत्रकार अजीत बनिक जख्मी हुए हैं.
माल महकमा के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि क्रांति फाड़ी का घेराव करने, पुलिस को निशाना बनाकर पथराव करने के मामलों में 28 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अपहरण मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बेहोश करने वाली स्प्रे-मशीन भी बरामद की गयी है. सीजेएम अदालत ने सभी 28 आरोपियों की जमानत खारिज कर जेल हिफाजत में भेजा है. इसी तरह पांच अपहरणकर्ताओं को भी जेल भेजा गया है.
सरकारी अधिवक्ता प्रदीप चटर्जी ने बताया कि सभी 28 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 333, 353 और 3 पीपीसी के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, पांच अपहरण के आरोपियों के खिलाफ छिनताई, अपहरण के मामले दर्ज किये गये हैं. दोनों तरफ के आरोपियों को तीन जुलाई को अदालत में पेशी होगी.
स्थानीय एवं पुलिस सूत्र के अनुसारघटना के रोज सोमवार को पांच लोगों का एक गिरोह एक वाहन में सवार होकर आया था. उन्होंने अलग अलग समूहों में बंटकर विभिन्न घरों में धावा बोला. एक महिला को स्प्रे के जरिये बेहोश करने की कोशिश का आरोप है. हालांकि महिला ने शोर मचाकर लोगों को सतर्क कर दिया जिसके बाद आरोपी युवक भाग गया. बारोबिसा निवासी सनातन विश्वास नामक व्यक्ति पर वैद्य भंडार इलाके के युवक दिलीप दास को स्प्रे कर अगवा करने का आरोप है.
दिलीप ने ही पांचों को एक होटल में खाना खिलाने के नाम पर बैठाकर रखा और उसी बीच लोगों को इसकी ताकीद कर दी. उग्र भीड़ ने सनातन विश्वास की सामूहिक पिटायी कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद ही पुलिस ने एक एक कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर क्रांति फाड़ी ले गयी. पांचों के पास स्प्रे मशीन थी.
आशंका है कि ये लोग बच्चा चोरी करने या किडनी की तस्करी में संलिप्त हो सकते हैं.क्रांति निवासी मफिजुल हक ने बताया कि उनका भांजा रात में प्राइवेट ट्यूशन पढ़कर आ रहा था उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि वह कल की घटना से जुड़ा हुआ नहीं है. गिरफ्तार बहुतों के परिजनों ने शिकायत की है कि इस मामले में काफी निर्दोष लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement