शिरडी : ‘लालच बुरी बला है.’ इस कहावत को भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग बखूबी जानते हैं, फिर भी लालच में पड़कर लोग लाखों गंवा बैठते हैं. लालच के चलते ही एक जापानी एनआरआई को शिरडी में साईं बाबा का दर्शन करना उस समय भारी पड़ गया, जब उसने नकली सिक्कों के झांसे में करीब 50 लाख रुपया गंवा बैठा. हालांकि, पुलिस में जापान में रहने वाले इस एनआरआई को कथित तौर पर सोने के सिक्के बेचने का झांसा देकर उसके 50 लाख रुपये लेकर फरार हुए तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : बरतन साफ करने के बहाने उड़ाया ढाई लाख का सोना
पुलिस ने बताया कि घटना 11 जून की है. 65 वर्षीय इंद्रकुमार बख्शी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक ने पीड़ित से कहा था कि वह मजदूर है और खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं, जिसे वह बेचना चाहता है. शिरडी के पुलिस उपाधीक्षक सागर पाटिल ने कहा कि बख्शी साईबाबा के भक्त हैं. वह चार मई को परिवार के साथ शिरडी दर्शन करने आये थे, जहां उनकी एक आरोपी से मुलाकात हुई और उसने उन्हें सिक्के दिखाए, ताकि वह इस बात की पुष्टि कर पाएं की वह सोने के हैं या नहीं.
पाटिल ने बताया कि आरोपी ने पांच किलोग्राम सोने के सिक्कों के बदले बख्शी से 50 लाख रुपये मांगे थे. 11 जून को जब वह दिल्ली से पैसों का इंतजाम कर वापस शिरडी पहुंचा, तो आरोपी अपने दो साथियों के साथ 50 लाख रुपये का बैग लेकर मौके से फरार हो गया. आरोपियों की तलाश जारी है और तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 392, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.