Advertisement
हजारीबाग के रहनेवाले शुभाशिष की किताब अमेजन की टॉप 10 बेस्ट सेलर की सूची में
हजारीबाग के रहनेवाले तथा पुरातात्विक स्थलों खास कर महापाषाण स्थलों के शोधकर्ता व लेखक शुभाशिष दास की किताब को अमेजन ने टॉप 10 बेस्ट सेलर की सूची में शामिल किया है. शुभाशिष दास की किताब – द आर्कियोस्ट्रोनॉमी अॉफ ए फ्यू मेगालिथिक साइट्स अॉफ झारखंड (झारखंड के कुछ महापाषाण स्थलों का पुरातात्विक खगोल) की किताब […]
हजारीबाग के रहनेवाले तथा पुरातात्विक स्थलों खास कर महापाषाण स्थलों के शोधकर्ता व लेखक शुभाशिष दास की किताब को अमेजन ने टॉप 10 बेस्ट सेलर की सूची में शामिल किया है. शुभाशिष दास की किताब – द आर्कियोस्ट्रोनॉमी अॉफ ए फ्यू मेगालिथिक साइट्स अॉफ झारखंड (झारखंड के कुछ महापाषाण स्थलों का पुरातात्विक खगोल) की किताब इस सूची में 10वें नंबर पर है.
लेखक की यह चौथी किताब है तथा इसमें पुरातत्व के अलावा खगोल विज्ञान व मानवशास्त्र का भी समावेश है. अमेजन ने स्पष्ट किया है कि यह सूची किसी के विचार व कहे पर आधारित नहीं है, बल्कि अमेजन के अॉनलाइन पोर्टल के सहारे पुरातात्विक विषय पर सर्वाधिक बिकनेवाली किताबों को सूची में शामिल किया गया है.
नियोगी बुक्स ने इस किताब का प्रकाशन किया है तथा कुल 128 पृष्ठों वाली इस किताब की कीमत 695 रुपये है. गौरतलब है कि शुभाशिष दास व उनके कार्यों पर दूरदर्शन व अन्य चैनलों सहित नेशनल ज्योग्राफी चैनल ने भी वृत्तचित्र बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement