7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा-कदमा में बाइपास कर बिजली चोरी, तीन धराये

जमशेदपुर : बिजली विभाग की औचक कार्रवाई में सोमवार को मीटर बाइपास कर ऊर्जा चोरी के दो मामले बागबेड़ा अौर एक मामला कदमा रामनगर में पकड़ा गया. जुगसलाई की कनीय विद्युत अभियंता नीलिमा के नेतृत्व में बागबेड़ा नया बस्ती में धमेंद्र चौहान अौर शिव बालक शर्मा के घर अौचक जांच की गयी. दोनों जगह मीटर […]

जमशेदपुर : बिजली विभाग की औचक कार्रवाई में सोमवार को मीटर बाइपास कर ऊर्जा चोरी के दो मामले बागबेड़ा अौर एक मामला कदमा रामनगर में पकड़ा गया. जुगसलाई की कनीय विद्युत अभियंता नीलिमा के नेतृत्व में बागबेड़ा नया बस्ती में धमेंद्र चौहान अौर शिव बालक शर्मा के घर अौचक जांच की गयी. दोनों जगह मीटर बाइपास का मामला पाया गया. धमेंद्र चौहान पर आठ हजार अौर शिव बालक शर्मा पर 40 हजार रुपये जुर्माना किया गया है, दोनों पर बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दूसरी ओर विद्युत एसडीओ बी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने कदमा रामनगर रोड नंबर छह स्थित सिद्धार्थ शंकर सिंह के यहां अौचक जांच की. यहां भी मीटर बाइपास का मामला पकड़ा गया. टीम ने मीटर सील कर कनेक्शन काट दिया. कदमा थाना में सिद्धार्थ शंकर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी में कनीय अभियंता मोहम्मद शहनवाज अंसारी आदि मौजूद थे.
गोलमुरी ग्रिड से पांच घंटे बंद रही बिजली
गोलमुरी ग्रिड में मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार को पांच घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. इसके लिए विभाग ने ढाई घंटे का शट डाउन लेने की बात कही गयी थी, लेकिन तकनीकी फॉल्ट आने के कारण ढाई घंटे अधिक समय तक मरम्मत कार्य चला. ग्रिड में मरम्मत कार्य के कारण सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पांच सब-स्टेशन बिरसानगर, छोटागोविंदपुर, सरजामदा, जुगसलाई तथा करनडीह से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. गर्मी और उमस में पांच घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें