14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर तृणमूल व भाजपा में संघर्ष, 15 लोग जख्मी

इस्लामपुर : सड़क निर्माण को लेकर तृणमूल-भाजपा के बीच हुए संघर्ष में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के मुकडुमी गांव में भीषण तनाव व्याप्त हो गया. संघर्ष में लगभग 15 लोग घायल हो गये हैं. जिसमें तृणमूल के 11 कार्यकर्ता शामिल है. घायलों को पहले चोपड़ा के दलुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया […]

इस्लामपुर : सड़क निर्माण को लेकर तृणमूल-भाजपा के बीच हुए संघर्ष में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना के मुकडुमी गांव में भीषण तनाव व्याप्त हो गया. संघर्ष में लगभग 15 लोग घायल हो गये हैं. जिसमें तृणमूल के 11 कार्यकर्ता शामिल है. घायलों को पहले चोपड़ा के दलुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जिसमें छह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया. घटनास्थल पर चोपड़ा थाना से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है.
चोपड़ा ब्लॉक के मुकडुमी गांव में प्राधनमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित एक सड़क कुछ दिनों से बारिश के पानी में डूबा हुआ है. इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय चोपड़ा ग्राम पंचायत की ओर से रास्ते पर पत्थर गिराने के कार्य शुरू किया गया. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में बाधा पहुंचाया. इसी में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.
स्थानीय तृणमूल नेता हसन कमाल ने बताया कि भाजपा नेता साइन अख्तर की अगुवायी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियार, बांस, लाठी आदि से लैस होकर उनपर हमला बोल दिया. भाजपा के इस हमले से 11 तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुए है. हालांकि भाजपा की ओर से आरोप को सिरे से खारिज कर दिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर इलाकेवासियों के बीच विवाद हुआ है. घटनास्थल पर चोपड़ा थाना पुलिस तैनात है. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें