पटना : एक तरफ जहांबिहार में सरकारी स्कूल अभावों के बीच चल रहे हैं. वहीं, राजधानीपटना के छह स्कूलों में अब नयी तकनीक से पढ़ाई होगी. दरअसल, पटना स्मार्ट सिटी के तहत अब राजधानी के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जा रही है. योजना के तहत पहले चरण में छह स्कूलों में स्मार्ट क्लास के तहत स्कूली बच्चे पढ़ाई करेंगे. स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए आज दो कंपनियों ने अपनी प्रस्तुति दी. पटना स्थित मिलर हाईस्कूल में आयुक्त आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो कंपनियों ने स्मार्ट क्लास ईक्यूपमेंट को दिखाया. कंपनी के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों और छात्रों को स्मार्ट क्लास में किस तरह से पढ़ाई होती है इसकी भी जानकारी दी.
पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि हमारी योजना सरकारी विद्यालयों के बच्चों को नयी तकनीक से पढ़ाई मुहैया कराना है. इसके लिए स्मार्ट क्लास बनायी जायेंगी, जिसके लिए कंपनी का चयन किया जा रहा है.