13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरा में सूख रहे चापाकल बोरिंग से भी पानी पर संकट, जलसंकट से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

बंदरा : प्रखंड के रामपुरदयाल, पीअर, रतवारा गांव में जलस्तर नीचे जाने के कारण निजी और सरकारी चापाकल सूखने लगे हैं. इस कारण ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को दूर से सरकारी ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है. कई निजी बोरिंग भी जबाव देने लगे हैं. सरकारी चापाकल […]

बंदरा : प्रखंड के रामपुरदयाल, पीअर, रतवारा गांव में जलस्तर नीचे जाने के कारण निजी और सरकारी चापाकल सूखने लगे हैं. इस कारण ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को दूर से सरकारी ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है. कई निजी बोरिंग भी जबाव देने लगे हैं. सरकारी चापाकल तो पहले से ही जबाव दे चुका है. इसको चालू करने के लिए ग्रामीणों ने विभाग को मौखिक सूचना दी लेकिन कोई कर्मचारी इसे देखने नहीं आया.
ग्रामीण मनोज कुशवाहा, प्रमोद कुमार, सरोवर सिंह, कर्पूरी मेहता, श्याम किशोर, नरेश शर्मा, रामसकल मेहता, सुरेश राय बताते हैं कि दो दर्जन से अधिक निजी चापाकल जलस्तर नीचे चले जाने के कारण सूख गये हैं. चापाकल सूखने के कारण पानी की समस्या से ग्रामीणों में परेशानी बढ़ रही है. बोरिंग से पानी नहीं निकलने के कारण सब्जियां भी सूखने लगी है. लोग किसी तरह से ट्यूबवेल से पानी भर कर लाते हैं और खाना बनाने में उपयोग कर रहे हैं.
इस संबंध में मुखिया संघ के अध्यक्ष फेंकू राम ने बताया कि संबंधित विभाग को सूचना दी गयी है लेकिन अब तक चापाकल ठीक करने नहीं आया. जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो इसकी शिकायत पीएचईडी मंत्री से की जायेगी. बीडीओ अलख निरंजन ने बताया कि चापाकल सूखने और खराब होने की जानकारी मिलने पर पीएचइडी विभाग को सूचना देकर चालू करने के लिए लिखा जाएगा.
सकरा में जलस्तर 28 से 30 फुट नीचे
सकरा. प्रखंड में भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण अपर लेयर के चपाकलों में पानी आना कम हो गया है. प्रखंड के दुबहा, मुराहरलोचनपुर, डिहुली इशहाक, मिश्रौलिया, मझौलिया, चंदनपट्टी, केशोपुर आदि पंचायतों में जलस्तर 28 से 30 फुट नीचे चला गया है. इन पंचायतों में अपर लेयर के चापाकल से पानी आना कम हो गया है. लोग जल नल योजना के लिए लगा सबमर्सिबल से पानी लेकर काम चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें