17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलडीहा दोमड़ा सड़क की हालत दयनीय, प्रशासन चुप

पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित कुलडीहा दोमडा सड़क दयनीय अवस्था पर आंसू बहा रही है. मरम्मत नहीं किये जाने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर सड़क में उभर आये गड्ढों में पानी भर […]

पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित कुलडीहा दोमडा सड़क दयनीय अवस्था पर आंसू बहा रही है. मरम्मत नहीं किये जाने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर सड़क में उभर आये गड्ढों में पानी भर जाता है. इससे ये मिनी तालाब का रूप धारण कर लेते हैं. दोपहिया, चारपहिया, पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार इस बाबत स्थानीय पंचायत व प्रशासन को लिखित अभियोग किये जाने के बावजूद इस दिशा में अब तक सड़क मरम्मत कार्य को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. लाचार स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के पूर्व भी नेताओं ने बड़े-बड़े आश्वासन दिये थे कि चुनाव के शेष होने के बाद सड़क का मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. ग्रामीण संजय बनर्जी ने कहा कि सड़क की बेहाल अवस्था को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की गई. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.
समूची सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. दिन में तो किसी तरह आवागमन लोग कर लेते हैं, लेकिन रात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क मार्ग पर हर रोज दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं. प्रशासन को इस दिशा में कई बार सचेत करने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. कांकसा ब्लॉक विकास अधिकारी अरविंद विश्वास ने कहा कि घटना की शिकायत मिली है. बरसात के बाद सड़क मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें