10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील काम के विरोध पर पुलिसकर्मी पर हमला

कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बेलघरिया थाना क्षेत्र में स्थित कोलकाता पुलिस क्वार्टर में घुसकर रविवार की दोपहर एक युवक-युवती की अश्लील हरकत का विरोध करने पर क्वार्टर में रहने वाले एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया. उसकी जमकर पिटाई की गयी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद […]

कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बेलघरिया थाना क्षेत्र में स्थित कोलकाता पुलिस क्वार्टर में घुसकर रविवार की दोपहर एक युवक-युवती की अश्लील हरकत का विरोध करने पर क्वार्टर में रहने वाले एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया. उसकी जमकर पिटाई की गयी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद गुस्साये क्वार्टर में रहनेवाले लोगों ने बेलघरिया बीटी रोड पर अवरोध किया. सूत्रों के मुताबिक, दोपहर के समय पुलिस क्वार्टर के अंदर घुस कर एक युवक-युवती अश्लील हरकत कर रहे थे.
इस घटना पर क्वार्टर में रहनेवाले एक पुलिसवाले की नजर पड़ते ही तुरंत उसने दोनों को बाहर निकलने के लिए कहा. इतने में गुस्साये युवक ने देख लेने की धमकी दी और चला गया. थोड़ी देर बाद जब वह व्यक्ति काम पर निकला तो रास्ते में ही उस युवक ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद क्वार्टर में रहनेवाले काफी संख्या में लोग युवक को पकड़ने के लिए निकले. इस दौरान युवक समेत उसके इलाके के कई लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिससे छह लोग जख्मी हो गये. पुलिस का कहना है कि युवक समेत उन आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें