Advertisement
श्रमिकों को हक के लिये लड़ना होगा : दधिराम
मिरिक : चाय उद्योग से जुड़े दार्जिलिंग हिल्स के हजारों श्रमिकों के हक और अधिकार दिलाने के लिए दार्जिलिंग तराई-डुआर्स क्षेत्र के तमाम श्रमिक संगठनों को एक होकर काम करना होगा. राज्य सरकार के विरोध में जबतक लगातार धरना एवं बैठक नहीं किया जायेगा, तबतक श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सामने कोई नहीं […]
मिरिक : चाय उद्योग से जुड़े दार्जिलिंग हिल्स के हजारों श्रमिकों के हक और अधिकार दिलाने के लिए दार्जिलिंग तराई-डुआर्स क्षेत्र के तमाम श्रमिक संगठनों को एक होकर काम करना होगा. राज्य सरकार के विरोध में जबतक लगातार धरना एवं बैठक नहीं किया जायेगा, तबतक श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सामने कोई नहीं आयेगा. उक्त बातें मिरिक के समाजसेवी तथा मानवाधिकारवादी दधिराम घिमिरे ने कही.
उन्होंने रविवार को मिरिक में आयोजित चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में चाय की चर्चा होती है, तो दार्जिलिंग के चाय की महक की याद आती है. आज भी दार्जिलिंग को चाय के स्वाद और सुगंध का विश्व के सैकड़ों देश कायल हैं. विगत वर्ष संपन्न विश्व कप फुटबॉल कार्यक्रम में दार्जिलिंग के कर्सियांग स्थित मकईबाड़ी चाय बगान से एक केजी चाय ब्राजील में एक लाख 32 हजार रुपया में बिक्री हुआ था. मगर मालिक पक्ष की ओर से श्रमिकों को सहुलियत नहीं देने के बहाने चाय का मूल्य नहीं मिलने का दावा किया जाता है. आज इंटनेट के समय में झूठ बोलने वालों की खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रमिकवर्ग इंटरनेट के प्रति सजग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement