Advertisement
खेत के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी. पहली घटना शनिवार शाम मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई इलाके में घटी है. दूसरी घटना मयनागुड़ी के खुकशिया इलाके में घटी है. दोनों ही बच्चे खेत में जमे पानी में डूबने से मौत हुई है. इधर एक ही दिन इलाके में दो […]
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी. पहली घटना शनिवार शाम मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई इलाके में घटी है. दूसरी घटना मयनागुड़ी के खुकशिया इलाके में घटी है. दोनों ही बच्चे खेत में जमे पानी में डूबने से मौत हुई है. इधर एक ही दिन इलाके में दो बच्चों के शव पहुंचने से इलाके में मातम छा गया है.
रामसाई ग्राम पंचायत इलाके के पानबाड़ी में घर के सामने खेत में जमा पानी में गिरकर असित मिरधा की आठ साल की बेटी की मौत हो गयी. जानकारी मिली है कि शाम के लगभग पांच बजे खेलते खेलत खेत में जमा पानी में डूब गयी. स्थानीय लोगों ने पानी में शव को तैरता देख जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया. अदिती तीसरी कक्षा की छात्रा थी.
पिता असित मिरधा मां मांपी मिर्धा की अदिती बड़ी बेटी थी. छोटी बेटी सिर्फ छह महीने की है. दूसरी ओर रविवार की दोपहर मयनागुड़ी ब्लॉक के खुकशिया इलाके में तीन साल का शुभोजीत विश्वास घर के सामने खेत में जमा पानी में डूब गया. शुभोजीत के पिता संजय विश्वास व मां बिनोदिनी विश्वास ने बताया बेटा खेलते खेलते खेत में जमा पानी में डूब गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा दिया गया है. एक ही तरह की दो अलग अलग घटनाओं से इलाके में मातम छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement