undefined
मुंबई : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कृषि लोन के बदले किसान की पत्नी से सेक्स करने की डिमांड कर दी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मामला जिले के मलकापुर तहसील के डटाला की बतायी जा रही है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद बैंक का मैनेजर फरार हो गया जबकि गुस्साये लोगों ने बैंक में जमकर हंगामा मचाया और बैंक का बोर्ड तक उखाड़ दिया.
पुलिस ने जानकारी दी कि महिला अपने पति के साथ गुरुवार को कृषि लोन के लिए बैंक पहुंची थी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर ने महिला से लोन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉन्टैक्ट डिटेल्स मांगा था. महिला ने जब सारी जानकारियां बैंक मैनेजर को दे दी तो उसने महिला को कॉल किया. मैनेजर ने महिला से अश्लील भाषा में बात की और लोन के बदले सेक्स करने की डिमांड कर दी.
बैंक मैनेजर इतने में ही नहीं रुका, उसने बाद उसने बैंक के चपरासी को अपनी बात मनवाने के लिए महिला के घर भेज दिया. चपरासी ने कथित तौर पर महिला से कहा कि यदि आप बात मान जाती हैं तो मैनेजर आपको लोन उपलब्ध करा देगा. इसके अलावा आपको अलग से भी स्पेशल पैकेज का लाभ भी मिल जाएगा. पुलिस ने बताया कि महिला ने बैंक मैनेजर से फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और उसी दिन स्थानीय थाने में मैनेजर और चपरासी के खिलाफ केस भी दर्ज करा दी.
खबर लिखे जाने तक बैंक के चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मैनेजर अभी भी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने की कोशिश जारी है.