भागलपुर : इशाकचक थाना में विगत 30 मई 2018 को इशाकचक गुमटी नंबर 2 से अपहृत युवती को शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि मामले में नामजद आरोपी गुमटी नंबर 2 के ही रहने वाले मो लालू के घर पर दबिश बनाने के बाद शनिवार सुबह युवती खुद ही थाना पहुंच गयी. जहां उसने मो लालू के पक्ष के बयान देते हुए कहा कि वह अपने स्वेच्छा से उसके साथ गयी थी और दोनों ने शादी कर ली है.
बरामदगी के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां परिजनों ने युवती को उन्हें सौंपने की बात कहकर हंगामा भी किया. बता दें कि गुमटी नंबर 2 निवासी महिला ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने गुमटी नंबर 2 के ही रहने वाले मो लालू को नामजद कर लालू के परिवारवालों के संलिप्त होने की बात कही थी. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि युवती को बरामद कर उसका मेडिकल जांच कराया गया है. सोमवार को न्यायालय में युवती का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है