पटना : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 का परिणाम शनिवार रात्रि 10 बजे घोषित हो गया है. टॉप 100 में शामिल होने का दावा करने वाला पटना नगर निगम 312वीं रैंक पर रह गया. वहीं, कटिहार ने छलांग लगाते हुए 287वीं रैंक हासिल की है. प्रकाश पर्व में बेहतर साफ-सफाई के लिए दुनिया में नाम रौशन करने वाला पटना नगर निगम केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में काफी पिछड़ गया है. प्रतियोगिता में पटना नगर निगम की ओर से किया गया प्रयास काम नहीं आया.
निगम को अभी और मेहनत करने की जरूरत है. हालांकि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 की अपेक्षा 2018 में पटना नगर निगम का अंक बेहतर है. पिछला सर्वेक्षण 464 शहरों मे किया गया था, जिसमें पटना की रैंकिंग 264वीं थी. इस बार 4242 शहरों में सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 312वां स्थान मिला है.