सीतामढ़ी/पटना : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) शुभनारायण दत्त हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों को सुपारी देने वाले नियोजित शिक्षक मो अली उर्फ बबलू अकूत संपत्ति का मालिक है. साइको किलर रामजी राय, सोहन ठाकुर व अरुण भगत की गिरफ्तारी से उत्साहित जिला पुलिस मो अली की कुंडली लगातार खंगाल रही है. जांच के क्रम में बबलू व उसके परिजनों के नाम पर कुल 11 बैंक खाताें की पासबुक जब्त की गयी है.
इनमें बबलू के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व ओवरसीज बैंक के खाते में 80 लाख रुपये जमा है. नियोजित शिक्षक के पद पर रह कर अल्प मानदेय मिलने के बाद बावजूद बबलू के खाते में 80 लाख की राशि देख कर पुलिस दंग है. पुलिस अब यह मान कर चल रही है कि लंबे समय से बबलू का गोरखधंधा जिला कल्याण कार्यालय में चल रहा था. इसमें पूर्व व वर्तमान के अधिकारी व कर्मचारियों का हिस्सा भी बंधा हुआ था. पुलिस का तर्क है कि अगर ऐसा नहीं है, तो डीडब्ल्यूओ की हत्या के बाद जांच के क्रम में गबन व घोटाला की संचिका का खुलासा क्यों नहीं किया? पुलिस इस शक के आधार पर लगातार जिला कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के सवाल सुन-सुन कर कर्मचारियों के चेहरों के रंग भी बदल रहे हैं.