Advertisement
सीटा ने विशेष योगदान के िलए किया सम्मानित
कोलकाता : द कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटा) ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में संस्था की 79वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया. सभा की शुरुआत करते हुए संस्था के अध्यक्ष बिजय कुमार सुराना ने अपनी टीम के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और कहा कि सभी ने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों […]
कोलकाता : द कलकत्ता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटा) ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में संस्था की 79वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया. सभा की शुरुआत करते हुए संस्था के अध्यक्ष बिजय कुमार सुराना ने अपनी टीम के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और कहा कि सभी ने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन किया. उम्मीद है कि आगे भी सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा. संस्था के सचिव अरविन्द तिवारी ने कहा कि अपने कार्यकाल में सचिव की हैसियत से मैंने संस्था की सेवा करते हुए हमेशा गर्व महसूस किया, क्योंकि जिस टीम के साथ मैंने कार्य किया वो टीम केवल कार्य में ही विश्वास करती है.
आपसी प्यार और भाईचारे का ही परिणाम है कि हमने इलेक्ट्रिकल ट्रेड फेयर जैसे बड़े कार्यक्रम का बड़ी सफलता से आयोजन किया. मौके पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार बांका, संयुक्त सचिव किशन मोहता, संयुक्त सचिव प्रदीप विपिन कर शाह, कोषाध्यक्ष संदीप राठी, कमिटी के सदस्य एम ठाकुर और अवार्ड सब कमेटी के आयोजक ओ. पी चांडक उपस्थित रहे. इस दौरान विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने अपने हाथों सम्मानित किया.
परीक्षा में इकोनॉमिक्स व अकाउंटेंसी में सौ में से सौ अंक हासिल करने वाली वेदिका मोहता को जे के पॉलीकैब स्कॉलरशिप, उद्योगपति जे के जैन (बबली भाई) को एस. के बालासरिया मेमोरियल, उद्योगपति सी एम मोहता को यशोवर्धन मेमोरियल अवार्ड, एम.एम भट्टर को सीटा सम्मान से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement