9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, परिजनों ने किया हंगामा

रानीगंज : रामबगान इलाके के श्री दुर्गा नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती महिला को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन नर्स द्वारा दिये जाने के कारण मरीज के परिजनों ने शनिवार को जम कर हंगामा किया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिवेन्दू भगत अस्पताल में पहुंचे और घटना की जांच की. अस्पताल में भर्ती महिला दीप्ति […]

रानीगंज : रामबगान इलाके के श्री दुर्गा नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती महिला को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन नर्स द्वारा दिये जाने के कारण मरीज के परिजनों ने शनिवार को जम कर हंगामा किया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिवेन्दू भगत अस्पताल में पहुंचे और घटना की जांच की.
अस्पताल में भर्ती महिला दीप्ति बरनवाल ने बताया कि बुधवार को वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. डॉ एस सी मंडल ने बवासीर का ऑपरेशन किया. उसके पश्चात नर्सों ने बीती रात एक्सपायरी डेट का तीन इंजेक्शन उन्हें दिया जिसके कारण उसे पीड़ा होने लगी. दीप्ति के परिजनों ने देखा कि इंजेक्शन एक्सपायरी डेट की है.
श्री भगत ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया एवं वहां कई एक्सपायरी इंजेक्शन पायी गयी. उन्हें सील कर रानीगंज थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. इसकी सूचना चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ को दी गयी. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ एस माझी को छानबीन करने के लिए श्री दुर्गा नर्सिंग होम बुलाया गया. डॉ माझी ने ऑपरेशन थियेटर में रखी एक्सपायरी डेट की कई इंजेक्शन जब्त करने का आदेश दिया.
श्री भगत ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना गैर कानूनी कार्य है. इस गोरखधंधे में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्दी ही रानीगंज एवं आसपास के अस्पतालों में जांच अभियान चलाया जायेगा. ताकि लोगों का इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो. उन्होंने इसकी सूचना मेयर जितेन्द्र तिवारी को दी. दीप्ति बरनवाल के पति विकास बरनवाल ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ इलाज में लापरवाही एवं एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन दिए जाने को लेकर पंजाबी मोड़ फाड़ी में मामला दर्ज कराया. पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस के प्रभारी अनंत राय ने नर्सिंग होम पहुंचकर छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें