10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम ने की पहल तो रामनगर कोलियरी में आंदोलन समाप्त

कुल्टी : सेल अधीनस्त रामनगर कोलियरी की चार नंबर पिट में जारी आंदोलन शनिवार को महाप्रबंधक के साथ हुयी वातार् के बाद समाप्त हो गया. सनद रहे कि शुक्रवार से ही विभिन्न मांगों के समर्थन में श्रमिकों तथा ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू किया था. सनद रहे कि खदान के छह पंप खराब […]

कुल्टी : सेल अधीनस्त रामनगर कोलियरी की चार नंबर पिट में जारी आंदोलन शनिवार को महाप्रबंधक के साथ हुयी वातार् के बाद समाप्त हो गया. सनद रहे कि शुक्रवार से ही विभिन्न मांगों के समर्थन में श्रमिकों तथा ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू किया था. सनद रहे कि खदान के छह पंप खराब होने के कारण खदान से जल निकासी नहीं हो रही है. इसके कारण पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों को रॉ वाटर नहीं मिल रहा है.
शनिवार को महाप्रबंधक, विभिन्न अधिकारियों, यूनियन नेताओं तथा ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुयी. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रॉ वाटर की सप्लाई बंद हो जाने से गर्मी में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है. इधर श्रमिकों का कहना है कि खदान से जल निकासी नहीं होने से खदान में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. तथा खदान के डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इसके बाद खदान को बंद कर दिया जायेगा.
इस कारण ग्रामीण जहां कोलियरी कार्यालय के समक्ष आंदोलन कर रहे थे, वहीं 30 श्रमिक भूमिगत खदान के अंदर आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद प्रबंधन पर वार्ता के लिए दबाब बना.चोरी, छिनताई में गिरफ्तार: दुर्गापुर. दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस ने चोरी, छिनतई एवं आग्नेयास्त्र रखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया.
अदालत ने उसकी जमानत नामंजूर कर दी. गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत दास सुभाष पल्ली इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ वर्ष 2004 में चोरी एवं 2006 में आग्नेयास्त्र रखने का मामला दर्ज किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. अदालत से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें