19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटाबांध की पुलिया क्षतिग्रस्त विधायक से लगायी गुहार

ग्रामीण पूर्व विधायक व तत्कालीन मुख्यमंत्री से लगा चुके हैं गुहार मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव के निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं अब सांसद, मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री को भी ग्रामीण लिख चुके हैं पत्र देवघर : देवघर विधानसभा क्षेत्र के कोकरीबांक पंचायत स्थित फुटाबांध गांव में सड़क के बीच जोरिया है. ग्रामीणों ने […]

ग्रामीण पूर्व विधायक व तत्कालीन मुख्यमंत्री से लगा चुके हैं गुहार

मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव के निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
अब सांसद, मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री को भी ग्रामीण लिख चुके हैं पत्र
देवघर : देवघर विधानसभा क्षेत्र के कोकरीबांक पंचायत स्थित फुटाबांध गांव में सड़क के बीच जोरिया है. ग्रामीणों ने देवघर विधायक को पत्र लिखकर पुलिया निर्माण के लिए गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने कहा कि जवाहर रोजगार योजना से 25 वर्ष पहले जोरिया पर पुलिया का निर्माण किया गया था. वर्तमान में पुलिया जर्जर होने के साथ-साथ पुलिया टूट कर क्षतिग्रस्त हो गयी है. फुटाबांध सहित कोड़ाडीह, छोटा, मानिकपुर आदि गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व विधायक सहित तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी पत्र के माध्यम से पूरी घटना से अवगत कराया गया है.
वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव द्वारा ग्रामीण विकास (विशेष प्रमंडल) विभाग के प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिया गया था. लेकिन, अबतक कोई पहल नहीं किया गया है. ग्रामीणाें ने एक बार फिर पत्र के माध्यम से विधायक से पुलिया निर्माण कराने की गुहार लगायी है, ताकि ग्रामीणों के लिए आवागमन सुलभ हो सके. ग्रामीणों ने पत्र की कॉपी गोड्डा सांसद, सूबे के मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री आदि को अवगत कराया है. पत्र में शिवनाथ दास, मनोज दास, एस कुमार आदि का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें