21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हाथी के उत्पात पीड़ितों को मिलेगा उचित मुआवजा”

धनबाद : टुंडी क्षेत्र के डोंगापानी गांव में बुधवार की रात हाथियों ने जो जान-माल की क्षति पहुंचायी है, उसमें पीड़ितों को पूरा मुआवजा मिलेगा. विभाग का पूरा प्रयास होगा कि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. हाथियों को क्षेत्र से बाहर करने के लिए विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगी हुई है. ये बातें […]

धनबाद : टुंडी क्षेत्र के डोंगापानी गांव में बुधवार की रात हाथियों ने जो जान-माल की क्षति पहुंचायी है, उसमें पीड़ितों को पूरा मुआवजा मिलेगा. विभाग का पूरा प्रयास होगा कि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. हाथियों को क्षेत्र से बाहर करने के लिए विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगी हुई है. ये बातें बोकारो प्रक्षेत्र के वन संरक्षक(सीएफ) सतीश चंद्र राय ने कही. इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कुलवंत सिंह व धनबाद के डीएफओ सौरभ चंद्र भी उपस्थित थे.

श्री राय ने आगे बताया कि हाथियों के आतंक से सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सारी व्यवस्था मौजूद थी. घटना में विभाग की ओर से कोई चूक नहीं हुई है. बच्चे जिस घर में वे सोये थे, उसकी दीवार छोटी व कमजोर थी, जिसे हाथियों ने तोड़ डाला. हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगी हुई है. वहीं डीएफआे सौरभ चंद्र ने बताया कि हाथियों से बचाव के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को इस बार की योजना में शामिल किया जायेगा.

प्रभावित परिवार को एडवांस में मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है, जबकि शेष राशि भी उन्हें समय पर मिल जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी घटना के प्रति सजग रहने की सलाह दी.

वन महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा
वन अधिकारियों ने नदी तट पौधरोपण सह वन महोत्सव 2018 को लेकर आयोजन स्थल बराकर नदी का जायजा लिया. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये. उन्होंने अब तक की तैयारी पर संतोष जताया. इसके बाद अधिकारी दामोदर नदी के पास सिंदरी बस्ती पहुंच महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें