चास : सिकिदरी पुलिस की निशानदेही पर सड़क लूट मामले में मुजफ्फरपुर के थाना मनियारी गांव मोहम्मदपुर मुबारकपुर निवासी मो मोकिम को गुरुवार की देर रात चीराचास के प्राप्ति इस्टेट के प्लॉट नंबर 75 से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार मोकिम सड़क लुटेरा गिरोह का सदस्य है. उसके पास से सिकिदरी घाटी से एक व्यवसायी से लूटी गयी इनोवा कार, एक सोने का चेन, 7.56 बोर का एक देशी पिस्टल व दो गोली बरामद हुआ है. वह प्राप्ति इस्टेट में पिछले डेढ़ महीने से छिपा हुआ था.
इनोवा कार बीते 19 जून 2018 को व्यवसायी से सिकिदरी घाटी में लूटी गयी थी. इसके बाद से ही सिकिदरी पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई थी. यह जानकारी शुक्रवार को चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय व सिकिदरी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया : पूछताछ के दौरान मोकिम ने अपने साथ तीन अन्य सदस्यों के होने की भी बात कबूल की है. बताया कि इनका एक गिरोह चलता है, जो सड़क पर हथियार का भय दिखाकर वाहन लूटकांड को अंजाम देता है. सूचना मिलने के बाद चीराचास में घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया. शुक्रवार को चास पुलिस ने उसे चास जेल भेज दिया.