जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनियरिटी कमेटी की बैठक में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के मुद्दे पर विचार किया गया. इस दौरान काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एनआर चक्रवर्ती व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वीके सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने की.
Advertisement
सीनियरिटी कमेटी की बैठक में फैसले के लिए कुलपति अधिकृत
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनियरिटी कमेटी की बैठक में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के मुद्दे पर विचार किया गया. इस दौरान काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एनआर चक्रवर्ती व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वीके सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने की. सीनियरिटी कमेटी की पूर्व की बैठक में […]
सीनियरिटी कमेटी की पूर्व की बैठक में वरीयता निर्धारित करते हुए डॉ चक्रवर्ती को प्रोफेसर इन चार्ज घोषित कर दिया गया था. इस फैसले के खिलाफ अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वीके सिंह ने अपील की. इसमें दावा किया कि छठे वेतनमान के निर्धारण संबंधी दस्तावेज में गत 30 मई 2014 को डॉ चक्रवर्ती को लेक्चरर सलेक्शन ग्रेड में दिखाया गया है. लेकिन डॉ चक्रवर्ती का दावा था कि उनके पास रीडर होने के प्रमाणित दस्तावेज हैं. कमेटी ने सभी पक्षों के दावे व दस्तावेज की पड़ताल की लेकिन फैसला सुरक्षित रख लिया. प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति को कमेटी ने निर्णय के लिए अधिकृत कर दिया है.
कोल्हान विवि के कॉलेज प्राचार्यों की बैठक आज
जमशेदपुर. केयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के प्राचार्यों की अहम बैठक शनिवार को होने वाली है. बैठक चाईबासा स्थित विवि मुख्यालय में दोपहर 11.30 बजे से होगी. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती करेंगी. इस दौरान पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं की स्थित, कंप्यूटर लैब, पेयजल, बिजली, बायोमीट्रिक हाजिरी एवं डिजिटलाइजेशन की दिशा में किये गये कार्यों की समीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement