मेदिनीनगर : राज्य के खूंटी जिले के अड़की प्रखंड, कोचांग गांव में नुक्कड़ नाटक करने गयी पांच लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ पलामू के कलाकार व कला संगठनों ने भी आवाज बुलंद किया है. घटना का विरोध करने के लिए कलाकारों एक प्रतिनिधिमंडल पलामू के डीसी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा.
यह घटना किसी के साथ भी घटे और कोई करे सर्वथा निंदनीय है. पलामू के कलाकार हमेशा ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करते रहे हैं. इस समय पूरा कलाकार परिवार पीड़ित कलाकारों के साथ है. इप्टा इसकी न्यायिक जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग करती है. प्रतिनिधिमंडल में प्रेम प्रकाश, प्रेम भसीन, अमर कुमार भांजा, गौतम घोष, उज्ज्वल सिन्हा, मनीषा सिंह, संजीत प्रजापति, मनीष कुमार, रंजन सर्राफ, सुमित बर्मन, मोहम्मद नसीम, आशीर्वाद कुमार, विकास कुमार, सचिन, मुकेश,राहुल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.