13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SALE: Rs 69,999 का स्मार्टफोन यहां मिल रहा Rs 10,999 में…! जानें

र्इ-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सुपर वैल्यू वीक चल रहा है. यह सेल 18 जून से शुरू हुआ है, जो 24 जून तक चलेगा. इसमें कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स मिल रहे हैं. इस सेल में सबसे खास डील दी जा रही है गूगल के पिक्सेल 2 स्मार्टफोन पर. मार्केट में Google Pixel 2 […]

र्इ-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सुपर वैल्यू वीक चल रहा है. यह सेल 18 जून से शुरू हुआ है, जो 24 जून तक चलेगा. इसमें कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स मिल रहे हैं.

इस सेल में सबसे खास डील दी जा रही है गूगल के पिक्सेल 2 स्मार्टफोन पर. मार्केट में Google Pixel 2 (128 GB) की असल कीमत 69,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट के इस स्पेशल सेल में यह स्मार्टफोन केवल 10,999 रुपये की प्रभावी कीमत में आपका हो सकता है.

आइए जानें कैसे-

Flipkart गूगल पिक्सल 2 पर 9,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इसके बाद फोन की कीमत 60,999 रुपये हो जाएगी.

अगर आप एचडीएफसी बैंक का कार्ड यूज करते हैं, तो आपके पास और छूट पाने का मौका है. एचडीएफसी कार्ड से आप Google Pixel 2 (128 GB) की खरीददारी करते हैं, तो आपको 8,000 रुपये का अडीशनल डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह फोन की कीमत 52,999 रुपये हो जाएगी.

वहीं, फोन पर बायबैक आॅफर के तहत फोन पर 42 हजार रुपये और कम हो जाएंगे. इस तरह Google Pixel 2 स्मार्टफोन के लिए आपको 69,999 रुपये के बजाय केवल 10,999 रुपये खर्चने होंगे.

एयरटेल का भी आॅफर-

वहीं, एयरटेल भी Google Pixel 2, Pixel 2 XL स्मार्टफोन पर खास आॅफर लेकर आया है. अब Google Pixel 2, Pixel 2 XL को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

एयरटेल ने ये स्मार्टफोन अपने ऑनलाइन स्टोर पर 10,599 रुपये के डाउन पेमेंट विकल्प के साथ उतारे हैं. इनमें बंडल्ड मासिक प्लान मिलेंगे. डाउन पेमेंट के बाद एयरटेल यूजर को 18 महीने का पोस्टपेड प्लान देगी, जो हैंडसेट में एनेबल होकर आयेगा.

मालूम हो कि Google Pixel 2, Pixel 2 XL को भारत में नवंबर 2017 में लांच किया गया था. तब से लेकर अब तक गूगल के इन फ्लैगशिप फोन में कई बार कटौती होती रही है. जानकार इसे उम्दा फोन मानते हैं, लेकिन कीमत कुछ ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें