सैफुद्दीन सोज के बयान से कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है, लेकिन उन पर भारतीय जनता पार्टी एवं शिवसेना हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सोनिया गांधी व राहुल गांधी से जवाब मांगा है. वहीं भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सैफुद्दीन सोज ने केंद्रीय मंत्री के रूप जेकेएलएफ द्वारा अपनी बेटी का अपहरण किये जाने के दौरान पॉवर का लाभ पाया था. अगर वे यहां रहना चाहते हैं तो ठीक नहीं तो मुशर्रफ को पसंद करते हैं तो उन्हें वहां के लिए टिकट दे देना चाहिए.
वहीं, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा है कि सोज के मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए, अगर वे मुशर्रफ से प्रेम करते हैं तो उन्हें उनकी चाकरी करने के लिए पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने जम्मू कश्मीर पर एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है. सोज ने कहा कि वर्तमान में इसे आजादी इससे जुडे देशों के कारण संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान में विलय भी नहीं चाहते हैं. केंद्र में यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके सोज ने कहा कि केंद्र की बाहुबल की नीति जम्मू कश्मीर में काम नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि इसमें चार आतंकवादी मारे जाते हैं तो 20 नागरिक भी मारे जाते हैं.
उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से यह कहना चाहते हैं कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी है. उन्होंने कहा कि कश्मीर न भारत के साथ रहना चाहता है और न ही वहां के लोग चाहते हैं कि इसका पाकिस्तान में विलय हो. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति का माहौल जरूरी है, ताकि यहां के लोग चैन से रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वे निजी स्तर पर यह बात कह रहे हैं और इसका कांग्रेस से कुछ लेना देना नहीं है. सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर के इतिहास व वर्तमान से जुडी एक किताब लिखी है, जिसका जल्द विमोचन किया जाएगा.
कश्मीर पर किताब में निजी राय, पार्टी से कोई लेनादेना नहीं : सोज
कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक विचार का समर्थन करने को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफ़ुद्दीन सोज ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में जो बातें कही हैं वो उनकी निजी राय है और इनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. सोज ने कहा, ‘किताब में जो बातें मैंने कहीं, वो मेरी निजी राय है. पार्टी से इसका कोई मतलब नहीं है.’ दरअसल, सोज ने अपनी पुस्तक ‘कश्मीर: ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल’ में परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोटिंग की स्थितियां होती हैं तो कश्मीर के लोग भारत या पाक के साथ जाने की अपेक्षा अकेले और आजाद रहना पसंद करेंगे. संप्रग सरकार में मंत्री रहे सोज ने यह भी दावा किया कि घाटी में मौजूदा हालात के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों के लिए शांतिपूर्ण माहौल की स्थापना जरूरी है, जिससे यहां के लोग शांति से रह सकें.