21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट ने मार्केटिंग बोर्ड से पूछा कब तक बन जायेगा कॉम्प्लेक्स

डोरंडा बाजार की भूमि मामले में सुनवाई रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को डोरंडा बाजार की भूमि के विवाद को लेकर दायर जनहित याचिकाअों पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए मार्केटिंग बोर्ड को प्रस्तावित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण योजना की जानकारी मांगी […]

डोरंडा बाजार की भूमि मामले में सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को डोरंडा बाजार की भूमि के विवाद को लेकर दायर जनहित याचिकाअों पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए मार्केटिंग बोर्ड को प्रस्तावित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण योजना की जानकारी मांगी है.
खंडपीठ ने बोर्ड से पूछा कि योजना पर काम कब तक शुरू हो जायेगा और कॉम्प्लेक्स निर्माण कब तक पूरा हो जायेगा. इस मामले में मार्केटिंग बोर्ड से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.
पिछली सुनवाई के दौरान बोर्ड ने बताया गया था कि उक्त जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है. बोर्ड के पास 100 करोड़ रुपये है. श्रीराम भरत-मिलाप समिति ने जनहित याचिका दायर की है. कहा गया है कि जमीन पर सार्वजनिक आयोजन होता है. मैदान में बच्चे खेलते है. बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं व युवा स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. फुटपाथ दुकानदार संघ जनता बाजार ने भी याचिका दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें