रांची : झारखंड चेंबर का चेंबर ऑन ह्वील का दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है. यह दौरा 23 जून को भी जारी रहेगा. 22 जून को चेंबर का 20 सदस्यीय दल दोपहर दो बजे चेंबर भवन से रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना होगा. जमशेदपुर में रात्रि 7.30 बजे से साकची स्थित होटल केनेलाइट में चेंबर की कार्यकारिणी समिति की 10वीं बैठक होगी.
बैठक में जमशेदपुर चेंबर, सिंहभूम चेंबर के अलावा कोल्हान प्रमंडल के व्यवसायी व उद्यमी शामिल होकर अपनी समस्याओं से चेंबर को अवगत करायेंगे. जबकि 23 जून को चेंबर का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर से चाईबासा के लिए रवाना होगा. चाईबासा में सुबह 11.30 बजे से चाईबासा चेंबर के साथ बैठक होगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे से चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक होगी. चेंबर ऑन ह्वील के दौरे को अंतिम स्वरूप देने के लिए गुरुवार को चेंबर भवन में बैठक भी हुई. बैठक में चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, महासचिव कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा आदि उपस्थित थे.