13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यूथ कांग्रेस नेता का भाई निकला व्यवसायी से लूट का मास्टरमाइंड

मामला पंडरा कृषि बाजार में मैदा कारोबारी से हुई लूट का रांची : पंडरा कृषि बाजार में मैदा कारोबारी रवींद्र चौधरी से मंगलवार की रात हुई लूट का खुलासा कोतवाली पुलिस ने कर दिया है़ इस मामले में मास्टर माइंड राहुल सिंह उर्फ रामू सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ राहुल सिंह उर्फ […]

मामला पंडरा कृषि बाजार में मैदा कारोबारी से हुई लूट का
रांची : पंडरा कृषि बाजार में मैदा कारोबारी रवींद्र चौधरी से मंगलवार की रात हुई लूट का खुलासा कोतवाली पुलिस ने कर दिया है़ इस मामले में मास्टर माइंड राहुल सिंह उर्फ रामू सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ राहुल सिंह उर्फ रामू यूथ कांग्रेस नेता पंचम सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह का भाई है़
वह रातू थाना क्षेत्र के कांठीटांड़ का निवासी है़ उसके अलावा इस लूट में काके उर्फ छोटू उर्फ शिशु पाल सिंह, रातू थाना क्षेत्र के कमड़े निवासी राजकुमार राय, रोहित साहू, बिट्टू कुमार उर्फ राजदीप कुमार व न्यू अानंद नगर निवासी बॉबी उर्फ रोम कुमार यादव शामिल है़ं
उनके पास से लूट के 40,000 हजार रुपये, लूटा गया थैला, जलाये हुए कागजात, सात मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बुलेट व पल्सर बाइक बरामद की गयी है़ यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने कोतवाली थाना में संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल भी उपस्थित थे़
एक अपराधी की निशानदेही पर पकड़े गये सभी
सिटी एसपी ने बताया कि राहुल सिंह उर्फ रामू अपने अन्य साथियों पर रोब जमाता था कि वह नेता का भाई है़ उसका काेई कुछ नहीं बिगाड़ सकता़ उसने सभी को लूट के लिए प्रेरित किया और कहा कि लूटपाट के बाद सभी को इतना पैसा मिलेगा कि सब खुश हो जायेंगे़ उसके बाद मंगलवार रात योजना बना कर सभी ने रवींद्र चौधरी का पीछा किया और अपर बाजार के कार्टसराय रोड के समीप उनके घर के सामने ही एक लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया़
शोर मचाने पर लोगों ने एक अपराधी काके उर्फ छोटू को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया़ उसी के निशानदेही पर अन्य अपराधी पकड़े गये़ सिटी एसपी का कहना है कि इन लोगों ने अन्य लूटकांड को भी अंजाम दिया है़ लेकिन उनसे पूरी तरह पूछताछ नहीं हो पायी है.
उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी तो अन्य कांडों का भी खुलासा हो जायेगा़ इधर कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियाें ने थैला में जो कागजात थे उसे जला कर सबूत मिटाने का प्रयास किया़ पुलिस जब बुधवार की सुबह रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे नवनिर्मित अपार्टमेंट में अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो देखा कि कागजात जल रहे थे़ पुलिस ने कागजात पर पानी डाल कर बुझाया और अधजले कागजात को जब्त किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें