पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर रही पूछताछ
Advertisement
एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई बाइक बाजार से बरामद
पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर रही पूछताछ कटोरिया : कटोरिया थाना के पीछे स्थित महादलित टोला से गत 13 जून बुधवार को दिनदहाड़े चुरायी गयी बाइक एक सप्ताह बाद गुरुवार को बाजार के सूइया रोड से बरामद हुई है. बाइक मालिक पिंकू गुप्ता के प्रयास से बाइक की बरामदगी हुई है. सूचना […]
कटोरिया : कटोरिया थाना के पीछे स्थित महादलित टोला से गत 13 जून बुधवार को दिनदहाड़े चुरायी गयी बाइक एक सप्ताह बाद गुरुवार को बाजार के सूइया रोड से बरामद हुई है. बाइक मालिक पिंकू गुप्ता के प्रयास से बाइक की बरामदगी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोथाबाड़ी के रवींद्र यादव को हिरासत में लिया. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति से एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता व कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की. जिसमें क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.
बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी व हाल के दिनों में गायब हुए करीब आठ-दस बाइक की बरामदगी की दिशा में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से भी परहेज कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाश्ता दुकानदार पिंकू गुप्ता ने गुरुवार की सुबह सूइया रोड में एक व्यक्ति को उसकी चोरी हुई बाइक से जाते हुए देखा. सूइया रोड में सिनेमा हॉल के निकट उक्त बाइक खड़ी अवस्था में मिली. जिसका नंबर प्लेट व डिक्की को बदल दिया गया था. कई जगहों पर चिपके स्टीकरों को भी उखाड़ दिया गया था. बरामद बाइक के थाना पहुंचते ही चोरी के शिकार हुए कई बाइक मालिकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. कटोरिया पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गैंग का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement