चक्रधरपुर : भाजपा की रघुवर सरकार द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में झामुमो समेत संपूर्ण विपक्षी दल कांग्रेस व झाविमो ने धरना- प्रदर्शन किया. धरना में बैठे विपक्षी दलों ने भूमि अधिग्रहण बिल को मंजूरी दिये जाने के विरोध में नारेबाजी की.
Advertisement
मनमाने तरीके से राज्य सरकार करना चाहती है भूमि अधिग्रहण
चक्रधरपुर : भाजपा की रघुवर सरकार द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में झामुमो समेत संपूर्ण विपक्षी दल कांग्रेस व झाविमो ने धरना- प्रदर्शन किया. धरना में बैठे विपक्षी दलों ने भूमि अधिग्रहण बिल को मंजूरी दिये जाने के विरोध में नारेबाजी की. विधायक शशिभूषण सामड ने कहा […]
विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक सबसे घातक काला कानून है, जो राज्य के साढ़े तीन करोड़ जनता, आदिवासी-मूलवासी और किसानों के आकांक्षाओं व जन भावनाओं के विपरीत है. कहा कि सरकार मनमाने तरीके से आदिवासी-मूलवासियों तथा किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर औने-पौने दामों पर पिछले दरवाजे से कॉरपोरेट घरानों को बेचना चाहती है. रैयतों तथा ग्राम सभा के सहमति के प्रावधान को समाप्त कर रैयतों के लिए न्यायालय का दरवाजा पूरी तरह से बंद कर सरकार ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है.
इस विधेयक का उद्देश्य आदिवासी-मूलवासियों के जल-जंगल-जमीन को बेरोकटोक, मनमाने तरीके से हड़पना है. प्रदर्शन के पश्चात विधायक श्री सामड के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम बीडीओ राम नारायण सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर पूर्व विधायक बहादुर उरांव, रहमान हिना, रीता सामड, रोशनी टोप्पो, परेश मंडल, बंटी सालूजा, विजय मुंडा, ताराकांत सिजुई, दुर्गाचरण महतो, संदीप केरकेट्टा, पांडेराम सामड समेत विपक्षी दल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
झामुमो का बंदगांव में भूमि अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन : बंदगांव. बंदगांव प्रखंड मुख्यालय में भी झामुमो ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम मांग पत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो के नेतृत्व में बीडीओ कामेश्वर बेदिया को सौंपा. मौके पर मिथुन गागराई, त्रिनाथ महतो, चरण मुंडरी, राजेंद्र मेलगांडी, श्याम गागराई, रघुनाथ, प्रेम मुंडरी, कालिया जमुदा, राजेश गागराई समेत अन्य मौजूद थे. मनोहरपुर व आनंदपुर में भी धरना-प्रदर्शन: मनोहरपुर/आनंदपुर. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय में भी धरना- प्रदर्शन किया. साथ ही मनोहरपुर बीडीओ जितेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा. मौके पर अरुण नाग, अशोक, नंदलाल, सुनील, अजहर अली, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement